किये स्वच्छता, स्वास्थ्य व नशामुक्ति के लिए प्रयास

किये स्वच्छता, स्वास्थ्य व नशामुक्ति के लिए प्रयास

सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न
इटारसी। शासकीय एम.जी.एम. महाविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन आज किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एच.पी. दीक्षित ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए स्वयं सेवकों द्वारा परियोजना कार्य के अन्तर्गत स्वच्छता, स्वास्थ्य, नशामुक्ति, योग एवं प्राणायाम के लिए किये गये प्रयासों का उल्लेख किया।
ग्राम बीसारोड़ा की सरपंच श्रीमती रामरती, उपसरपंच ब्रजेश चौधरी, ग्राम विकास प्रस्फूटन समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र पटैल तथा सचिव मनीष चौरे, ग्राम कोटवार नानदाजू पटैल,नवाव पटैल आदि ने स्वयं सेवकों के कार्यो की सराहना की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.के. पगारे ने ग्रामवासियों का आभार मानते हुए स्वयं सेवकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा स्वयं सेवकों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में स्वयं सेवकों एवं ग्राम युवाओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर उनके कार्यो को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर शासकीय माध्यमिक शाला बीसारोड़ा के छात्र-छात्राए, शिक्षणगण तथा महाविद्यालय के कुछ प्राध्यापकगण एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!