किराना व्यापारियों ने 111 पैकेट्स सौंपे

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। कोरोना महामारी के कारण प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों को निशुल्क किराना सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज संजय लीलाधर साहू किराना, जवाहर बाजार पर किराना व्यापार महासंघ ने प्रशासन को 111 किराना सामग्री के पैकेट सौंपे।
इन पैकेट्स में तेल, मसाले, दाल, साबुन, माचिस आदि सामान है। यह सभी पैकेट्स मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीपी राय को सौंपकर अपना योगदान दिया। पैकेट बनाने में मुख्य रूप से संजय लीलाधर साहू किराना व्यापारी की भूमिका रही जिन्होंने न सिर्फ लागत से कम मूल्य पर पैकेट बनाकर दिए बल्कि अपने परिवार की तरफ़ से 5 पैकेट का योगदान भी दिया। किराना व्यापार महासंघ की ओर से गोविंद बांगड़, प्रकाश खंडेलवाल, चंद्रभान सिंघवानी, प्रमेश सिंघवी, संजय साहू, द्वारका खंडेलवाल उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!