किसने कहा, जनता ने भाजपा को सबक सिखाया

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रेत चोरी, व्यापम घोटाला वाली सरकार को जनता ने सबक सिखाया है और चित्रकूट विधानसभा की जीत होशंगाबाद और मप्र में भी आने वाले समय में होगी। यह बात यहां जयस्तंभ चौक पर चित्रकूट विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस द्वारा मनाए जा रहे जश्न के दौरान पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई ने कही।
चित्रकूट विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निलांशु चतुर्वेदी की भारी बहुमत से विजयी होने पर बधाई देते हुए नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में समस्त कांग्रेसजनों ने आज जयस्तंभ चौक पर जश्न मनाया और आतिशबाजी करते हुए मिठाई बांटी।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने कहा कि किसानों पर, व्यापारियों पर, युवाओं और मासूम बच्चों व जनता पर भाजपा के राज में लगातार अत्याचार हो रहे हैं जिसका जवाब चित्रकूट विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस की जीत के रूप में दिया है और प्रभु श्रीराम की इस नगरी से उनके आशीर्वाद से यह संदेश पूरे मध्य्प्रदेश में जायेगा। आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस जनता के सहयोग से अपनी विजय यात्रा जारी रखेगी।
इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष रमेश बामने, जसपाल सिंह भाटिया, विजय बाबू चौधरी, अशोक जैन एवं नगर कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, समस्त कांग्रेस विभाग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!