इटारसी। कृषि उपज मंडी परिसर से आज दोपहर किसानों के लिए अच्छी खबर आयी है। यहां राज्य शासन की योजना के मुताबिक किसानों को उनकी उपज का नगद भुगतान शुरु हो गया है। आज डेढ़ दर्जन फर्म मंडी परिसर से किसानों को भुगतान करने पहुंचीं। बता दें कि राज्य शासन ने व्यापारियों से किसानों को 50 हजार तक का भुगतान नगद करने के निर्देश दिए हैं। उसी के अनुरूप यह काम प्रारंभ हुआ है। पिछले दिनों विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने भी एसडीएम हिमांशुचंद्र, मंडी अध्यक्ष विक्रम तोमर, सचिव सुनील गौर के साथ बैठक करके किसानों को 50 हजार रुपए तक का नगद भुगतान करने को कहा था। विस अध्यक्ष के निर्देश पर आज से कृषि उपज मंडी परिसर से ही किसानों को उनकी उपज का नगद भुगतान प्रारंभ हो गया है। अनाज खरीदने वाली फर्म के अस्थायी दफ्तर मंडी कार्यालय के पुराने भवन में बनाए गए हैं। दोपहर 2 बजे से ये फर्म किसानों को भुगतान करेंगी। सुरक्षा की दृष्टि से यहां पुलिस की गश्ती वेन भी रहती है, जिसमें 1-4 की गार्ड तैनात है।
पहले दिन अनाज खरीदी करने वाली फर्म सांवरिया एग्रो, बालाजी इंटरप्राइजेस, आशुतोष इंटरप्राइजेस, इटारसी ऑयल एंड फ्लोर मिल, नटराज प्रोटीन्स, राघव इंडस्ट्रीज, वेंकटेस दाल मिल, पुष्पराज ट्रेडिंग, जय गिरिराज राइस मिल, आशीष ट्रेडर्स, महिला गृह उद्योग, शिवम ट्रेडिंग, हनुमान दाल मिल, शर्मा ब्रदर्स, ओसवाल इंटरप्राइजेस, दादा इंडस्ट्रीज और विनायक ट्रेडर्स ने पांच सौ से अधिक किसानों को उपज का नगद भुगतान किया।
इनका कहना है…!
किसान पूर्व की व्यवस्था से प्रसन्न था। 50 हजार नगद में व्यापारी तो तैयार है, लेकिन बिना इंफ्रास्ट्रक्चर के मंडी में भुगतान में काफी असुविधा है। प्रशासन को मंडी में शॉप-कम गोदाम की व्यवस्था करनी चाहिए।
विजय राठी, संचालक राघव इंडस्ट्रीज
राज्य सरकार की योजना के तहत कृषि उपज मंडी परिसर से ही किसानों को 50 हजार रुपए नगद भुगतान आज से प्रारंभ करा दिया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने दो दिन पूर्व ही इसके निर्देश दिए थे।
विक्रम तोमर, अध्यक्ष कृषि उपज मंडी