किसानों को नहीं मिल रहा उपज का भुगतान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। किसानों की विभिन्न समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर से मुलाकात की। संगठन के जिला मंत्री संतोष पटवारे ने बताया कि वर्तमान में किसानों नें शासन को समर्थन मूल्य पर धान विक्रय की है, परंतु किसानों को उपज का भुगतान नहीं हो पा रहा है।
किसान संघ के पदाधिकारियों ने इस विषय में कलेक्टर धनंजय सिंह से चर्चा करके शीघ्र निराकरण की मांग की है। इसी तरह से इटारसी के जमानी एवं गुर्रा फीडर पर किसानों को 15-15 दिन की शिफ्टिंग में बिजली आपूर्ति की जा रही है, यह किसान हित में नहीं है। शीतलहर में किसान रात्रि के समय अपने खेत में सिंचाई करने में असमर्थ है। किसानों की मांग है कि शीघ्रता से निर्णय लेकर शिफ्टिंग परिवर्तन करके किसानों को साप्ताहिक शिफ्टिंग में बिजली आपूर्ति की जाए। जिलाध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान ने बताया कि जिले के अनेक क्षेत्रों में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है। कई क्षेत्रों में किसानों को बमुश्किल यूरिया मिल पा रहा है। अत: किसानों की समस्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए अन्यथा भारतीय किसान संघ जिला स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपते समय संभागीय उपाध्यक्ष उदय पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी रजत दुबे, जिला उपाध्यक्ष मोरसिंह राजपूत, रामेश्वर जाट, लखनलाल चौहान, इटारसी तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे, ललित चौहान, श्यामकिशोर लौवंशी, सुभाष साध आदि कार्यकर्ता उपस्थिति थे।

error: Content is protected !!