किसानों ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन

होशंगाबाद। किसान संघ की होशंगाबाद ब्लॉक इकाई ने अतिवर्षा के कारण खराब हुई फसल का सर्वे कराकर शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है।
होशंगाबाद ब्लॉक किसान संघ के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में किसानों ने मौसम से खराब हुई फसलों की जानकारी प्रशासन को देकर शीघ्र ही सर्वे कराने और मुआवजा देने की मांग का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। किसानों ने कहा कि अतिवर्षा व हवा पानी के कारण धान, मक्का, सोयाबीन, उड़द आदि फसल नष्ट हुई है जिसका समय सीमा में सर्वे कराकर शीघ्र ही मुआवजा राशि प्रदान की जाए। इसी तरह से सोयाबीन एवं मक्का एवं धान का समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए शीघ्र पंजीयन किये जाएं। केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि में छूटे किसानों के नाम जोड़े जाएं, केसीसी के अंर्तगत व अग्रणी किसानों का जो बीमा हुआ है, उन्हें बीमा राशि दी जाए एवं पत्र के माध्यम से बिन्दुवार जानकारी लिखकर तहसीलदार होशंगाबाद को ज्ञापन दिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!