इटारसी। मूंग की ख़रीदी नहीं होने से नाराज किसानों ने आज दोपहर एनएच 69 पर जाम लगा दिया। इस मौके पर एसडीएम अभिषेक गेहलोत, एसडीओपी अनिल शर्मा तहसीलदार और टीआई भूपेंद्र सिंह मौर्य सहित पुलिस बल पहुंचा। करीब डेढ़ घंटे जाम के बाद मंडी में बड़ा तौल कांटा शुरू कराने पर किसान मार्ग से हटे। इस दौरान किसानों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जाम के चलते हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई। मुश्किल से किसान माने और मार्ग खुला।