किसान आंदोलन के मद्देनज़र प्रशासन है चौकस

अधिकारियों ने बैठक में बनायी सुरक्षा योजना

अधिकारियों ने बैठक में बनायी सुरक्षा योजना
इटारसी। प्रदेशभर में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर प्रशासन किसी प्रकार का जोखिम उठाने के मूड में नहीं लगता है।
इस वक्त किसान आंदोलन की आग में पूरा प्रदेश जल रहा है और ऐसी खबरें आ रही है कि आगामी दिनों में किसान प्रदेश की राजधानी में भी बड़ा आंदोलन कर सकते हैं। इस तरह के संकेत के बाद प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है और किसानों को राजधानी पहुंचने से रोकने के उपाए तलाशना शुरु कर दिया है। इसी सिलसिले में आज अनुविभागीय दंडाधिकारी अभिषेक गेहलोत ने आज एसडीओपी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। बैठक में तहसीलदार कदीर खान, एसडीओपी अनिल शर्मा, टीआई भूपेन्द्र सिंह मौर्य, जीआरपी थाना प्रभारी बीएस चौहान, स्टेशन प्रबंधक वायएस बघेल व आरपीएफ अधिकारी भी थे। इसके बाद एसडीओपी और टीआई ने नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों की भी बैठक ली।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!