इटारसी। प्रदेश कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही किसान कलश यात्रा 27 मई की शाम 4 बजे सुखतवा से होशंगाबाद जिले में प्रवेश करेगी। इस दौरान केसला में शाम 4.30 बजे किसान सभा होगी। जिला किसान कांग्रेस अध्या विजय बाबू चौधरी ने बताया कि इसके बाद यात्रा केसला से इटारसी की और प्रस्थान करेगी पथरोटा, पुरानी इटारसी, ओवरब्रिज तिराहा, मंडी गेट, भैरव बाबा, ब्यावरा में किसान यात्रा का स्वागत कांग्रेस परिवार के विभिन्न प्रकोष्ठों, किसानों एवं ग्रामवासियों के द्वारा किया जायेगा। किसान यात्रा होशंगाबाद शहर में पहुंचेगी जहां विभिन्न स्थानों पर किसान यात्रा का स्वागत किया जायेगा। जिला मुख्यालय पर किसान कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गूजर प्रेस से चर्चा करेंगे।