सिवनी मालवा। रेत के अवैध कारोबारियों को कथित संरक्षण का आरोप लगाते हुए आज किसान कांग्रेस ने जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला का पुतला दहन किया। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा है कि श्री शुक्ला का अवैध रेत कारोबारियों को संरक्षण है और उनको निलंबित करके मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। किसान कांग्रेस का कहना है कि पिछले दिनों शिवपुर थाना अंतर्गत बाबरी घाट में नर्मदा नदी से रेत ले जायी जा रही ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन खनिज विभाग ने कथित रायल्टी को आधार बनाकर उक्त ट्रैक्टर-ट्राली को छोड़ दिया।