इटारसी। समर्थन मूल्य पर आज से गेहूं खरीदी शुरु हुई है। कृषि उपज मंडी में दो समितियां गेहूं की खरीदी कर रही हैं। कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष विक्रम तोमर ने आज मंडी स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना कर गेहूं खरीदी की शुरुआत करायी। इस अवसर पर सचिव सुनील गौर, अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल सहित मंडी के अधिकारी-कर्मचारी और किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मंडी स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने तौलकांटों की पूजा भी की। इटारसी विपणन संघ के प्रबंधक किशोर चौधरी ने बताया कि मुहूर्त पूजा करके इटारसी और घाटली समितियों ने आज एक-एक ट्राली गेहूं खरीदा। दोनों ही समितियों ने 50-50 किसानों को एसएमएस के जरिए बुलावा भी भेजा था, लेकिन किसान फिलहाल कटाई में जुटा है, इसलिए आने को राजी नहीं हुआ। श्री चौधरी बताते हैं कि एसएमएस के जरिए भी और स्वयं भी गांवों में जाकर किसानों को गेहंू बेचने के लिए न्यौता दिया गया था। किसानों का कहना है कि अभी वे कटाई में व्यस्त हैं। माना जा रहा है कि 5 अप्रैल के बाद ही गेहूं खरीदी में तेजी आ सकेगी।