इटारसी। यहां गैलेक्सी गार्डन में हुई भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम संभाग की संभागीय बैठक में 5 से 15 अप्रैल तक चलने वाली किसान सम्मान यात्रा एवं 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस मनाने एवं हितग्राही सम्मेलन की रूपरेखा तय की गई। बैठक में संगठनात्मक विषयों पर निर्णय लिये गये। बैठक में मार्गदर्शन के लिए नर्मदापुरम संभाग के प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, संभाग संगठनमंत्री श्याम महाजन, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुश्री राजो मालवीय, बैतूल जिले के संगठन प्रभारी पूर्व विधायक कमल पटेल, हरदा जिले के संगठन प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष पारिक विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक में भाजपा स्थापना दिवस एवं किसान सम्मान यात्रा के सफल संचालन के लिए नर्मदापुर संभाग की विधानसभाओं के प्रभारियों की नियुक्ति की। पिपरिया एवं सोहागपुर विधानसभा प्रभारी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमलेश सिंह, होश्ंागाबाद एवं सिवनी मालवा विधानसभा के प्रभारी हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, हरदा जिले की हरदा विधानसभा एवं टिमरनी विधानसभा के प्रभारी बैतूल नपाध्यक्ष अलकेश आर्य, बैतूल जिले की बैतूल एवं घोड़ाडोंगरी विधानसभाओं के प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष पारिक एवं आमला विधानसभा की प्रभारी महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री माया नारोलिया, मुलताई एवं भैंसदेही विधानसभा के प्रभारी जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष भरतसिंह राजपूत को बनाया है। इस अवसर पर किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, होशंगाबाद जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, बैतूल जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कपूर, हरदा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा, सहित तीनों जिलों के जिला महामंत्री एवं संभाग कार्यालय प्रभारी एवं संभाग मीडिया प्रभारी शंभू सोनकिया उपस्थित थे।