किसान-साहूकारों की पंचायत बुलाने की मांग

मुख्यमंत्री उपवास स्थल पर मिले सोलंकी

मुख्यमंत्री उपवास स्थल पर मिले सोलंकी
इटारसी। भोपाल भेल दशहरा मैदान में मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे उपवास स्थल पर जाकर ग्राम सुपरली के कृषक योगेन्द्र पाल सिंह सोलंकी ने उनसे भेंट की एवं 10 सूत्री समस्याओं से अवगत कराया।
श्री सोलंकी ने अपनी दस सूत्री मांगों में किसान और साहूकारों की महापंचायत बुलाने की मांग की। इसके अलावा जो अन्य मांगें रखी उनमें साहूकारों का नार्को टेस्ट करायें। कर्ज से पीडि़त किसानों के लिये हेल्प लाइन उपलब्ध कराने, 4. कृषि मंडियों में निर्मित दुकानों में 50 प्रतिशत आरक्षण किसानों का होना चाहिए ताकि किसान व्यवसाय से जुड सकें, कृषि विभाग जिस मापदंड से अपने फार्म पर खेती करता है, वही फार्मूला किसानों के खेतों तक पहुंचाने की जरूरत है। कृषक योगेन्द्र पाल सिंह सोलंकी ने धान और चावल की पोटली भी गिफ्ट पैक में दी। जिसे मुख्यमंत्री ने बड़े ही आदर सम्मान से ग्रहण की. इस अवसर पर उन्हें सुदामा कृष्ण का प्रसंग भी सोलंकी ने सुनाया। श्री सोलंकी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोलंकी से कहा है कि किसानों के हित में तुरंत ही हितकारी निर्णय लिए जाएंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!