किसान-हम्माल भी पीयेंगे शुद्ध एवं शीतल जल

Post by: Manju Thakur

विधानसभा अध्यक्ष ने किया शुद्ध एवं शीतल जल संयंत्र का लोकार्पण
इटारसी। कृषि उपज मंडी में किसान, हम्माल भी अब शुद्ध एवं शीतल जल पीयेंगे। मंडी समिति के प्रस्ताव के बाद परिसर में शुद्ध एवं शीतल पेयजल संयंत्र लगाया गया और आज दोपहर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने
इसका लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष विक्रम तोमर ने आरओ वॉटर सहित मंडी समिति के सभी सदस्य मौजूद थे। इससे पहले विस अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने अन्य अतिथियों के साथ मंडी के नए कार्यालय परिसर में
पौधरोपण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विस अध्यक्ष डा. शर्मा ने कहा कि आरओ का जमाना है और अब मंडी में किसान, हम्माल और कर्मचारियों को शुद्ध एवं ठंडा पानी पीने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को राहत प्रदान करने
मुख्यमंत्री ने उज्जैन में घोषणा की है, केवल भाजपा सरकार ही किसानों का हित कर सकती है। जो लोग साठ साल सत्ता में रहे तब चिंता नहीं की, अब विपक्ष में आकर उनको किसानों की चिंता सताने लगी है। ये लोग किसानों को
भड़काने वाले काम कर रहे हैं। राहुल गांधी के भाजपा के ठिकाने लगाने गीता पढऩे जैसे वक्तव्य पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस नेता को भाजपा की बजाय पाकिस्तान को ठिकाने लगाने की चिंता करनी चाहिए।
मंडी अध्यक्ष विक्रम तोमर ने बताया कि वे होटलों में जाते थे, लोगों को शुद्ध आरओ वॉटर पीता देखकर उनके मन में जिज्ञासा होती थी कि वे मंडी में हम्मलों और किसानों के लिए भी शुद्ध एवं शीतल जल की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने
कहा कि मंडी सदस्यों की सहमति से परिसर में आरओ वॉटर सिस्टम लगाया है और आज यह इच्छा पूर्ण हो गई है। आगे जो भी जरूरत होगी, आप बताएं हम शेष बचे कार्यकाल में अवश्य पूर्ण करेंगे। इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा
वर्ग जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, सीएमओ सुरेश दुबे, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एवं सभापति जसबीर सिंघ छाबड़ा, नरेंद्र सिंह सोलंकी सहित सभी मंडी सदस्य
मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत व्यापारी कैलाश शर्मा, अक्कू जैन, अनिल राठी, प्रदीप मालपानी, आशीष दुबे, मनीष अग्रवाल, डिंपी बिन्द्रा, कार्यपालन यंत्री आरबी तिवारी आदि ने किया। संचालन अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल
ने किया।

error: Content is protected !!