इटारसी। पुलिस ने नाला मोहल्ला क्षेत्र में नूरानी मस्जिद के पास रहने वाले एक युवक को कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 25 आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार नाला मोहल्ला नूरानी मस्जिद के पास का निवासी सलमान पिता शब्बीर शाह को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर वह किस इरादे से जिंदा कारतूस और कट्टा लेकर घूम रहा था।