कुमारी रोशनी कौर बनी मिस हीमोग्लोबिन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। राष्ट्रीय पोषण आहार माह 2018 के अन्र्तगत विकास खंड केसला में महिला एवं बाल विकास द्वारा किशोरी बालिकाओं के पोषण आहार एवं शारीरिक स्वच्छता के साथ पोषण जागरुकता के लिए किशोरी बालिका मेला का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसला में किया।
कार्यक्रम में 375 बालिकाओं ने भाग लिया। छात्राओं को प्रोजेक्ट के माध्यम से पोषण आहार एवं शारीरिक स्वच्छता की जानकारी दी गई। पोषण आहार की तरह-तरह के भोज्य पदार्थ थालिओं में रखकर सभी बालिकाओं को बताया। विभिन्न प्रकार के सब्जी ,फल, पत्ती से कैसे स्वस्थ रहेंगे,बीमारियां दूर कैसे हों, खून की कमी से पूर्ण कैसे करेंगे आदि की जानकारी दी। मेले में छात्राओं की ड्राइंग, मेहन्दी, कुर्सी दौड़ एवं 100 मीटर दौड़ जैसी प्रतियोगिता हुई। इस दौरान 64 छात्राओं की हीमोग्लोबिन जांच कराई जिसमें रोशनी कौर का हीमोग्लोबिन सबसे अधिक 14 ग्राम होने पर प्रथम पुरस्कार देते हुए मिस हीमोग्लोबिन घोषित किया।
प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार दिए। कुर्सी दौड़ में क्रमश: पूजा भुसारे, मालती कासदे, प्रियंका नारके, मेहंदी प्रतियोगिता में क्षमा धुर्वे, रूपा उइके, कविता धुर्वे, चित्रकला प्रतियोगिता में सुनेना पवार, हरप्रीत कौर, प्रगति मिश्रा एवं 100 मीटर दौड़ में निशा परते, अंजलि धुर्वे एवं अंजलि मसकोले को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार मिला। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी योगेश घाघरे , डॉ. के गौर व्याख्याता, रजनी तुमराम व्याख्याता एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर रीना उपाध्याय, रेखा तिवारी ईसीसीई समन्वयक वीरेन्द्र राजपूत के साथ आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थी। संचालन संतोष भारद्वाज ने किया

error: Content is protected !!