कुर्मी समाज 31 को मनाएगा पटेल जयंती

बैठक में तीन दिनी कार्यक्रम तय हुए

बैठक में तीन दिनी कार्यक्रम तय हुए
इटारसी। कुर्मी समाज की एक बैठक आज सरदार पटेल सेवा समिति भवन पुरानी इटारसी में हुई। बैठक में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती मनाने की रूपरेखा तैयार की गई। तय किया कि सरदार पटेल जयंती पर तीन दिवसीय आयोजन होंगे। शुरुआत 29 अक्टूबर को समाज के भवन में महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगी। 30 अक्टूबर को खेलों का आयोजन और शाम को ग्राम सोनासांवरी में कवि सम्मेलन होगा। 31 को मुख्य कार्यक्रम सरदार वल्लभ भाई पटेल सतराहा न्यास कॉलोनी में होगा। मुख्य समारोह में जि़ला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह दोपहर 3 बजे से होगा। इससे पहले होशंगाबाद से समाज की एक रैली इटारसी आएगी और सरदार पटेल सतराहा पर समाप्त होगी।
बैठक में कवि बीके पटेल, जिला पंचायत सदस्य विजय बाबू चौधरी, जिला कुर्मी समाज अध्यक्ष एनपी चिमानिया, जिला उपाध्यक्ष भरत वर्मा, केके पटेल, एसआर पटेल, आशीष चौधरी, प्रदीप चौधरी, कालीचरण पटेल, बीपी चौरे, संतोष चौरे, प्रदीप चौधरी, सुरेश चिमानिया, अमित महाला, दीपक महाला आदि उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!