कृत्रिम कुंड में होगा विसर्जन

नपा ने शुरु की तैयारी

नपा ने शुरु की तैयारी
इटारसी। मेहरागांव के पास पहाड़ी नदी पर नगर पालिका गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए कृत्रिम कुंड तैयार करा रही है। इस वर्ष कृत्रिम कुंड में प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाएगा। हालांकि नदी पर बोरी बंधान भी बनाया जा रहा है, लेकिन विसर्जन कृत्रिम कुंड में ही कराया जाएगा। नगर पालिका ने आज से जेसीबी की मदद से नदी के बाजू में कुंड निर्माण प्रारंभ कर दिया है। विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल और सभापति राकेश जाधव ने आज शाम जाकर कृत्रिम कुंड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने मौके पर मौजूद स्वच्छता निरीक्षक एसके तिवारी ने कृत्रिम कुंड संबंधी जानकारी ली। श्री तिवारी ने बताया कि सुबह विसर्जन स्थल पर सफाई करायी गई है। कुंड निर्माण करने के बाद यहां कुंड के तीन तरफ वैरीकेट्स लगाए जाएंगे ताकि कोई घटना न हो। कुंड को इतना गहरा किया जा रहा है ताकि बड़ी मूर्तियों का भी विसर्जन यहां कराया जा सके। कुंड के आसपास का स्थान लेबल किया जा रहा है, तथा नगर पालिका यहां विसर्जन स्थल पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था भी करेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!