कृषि मंडी में पेयजल संयंत्र का लोकार्पण कल

कृषि मंडी में पेयजल संयंत्र का लोकार्पण कल

इटारसी। कृषि उपज मंडी परिसर में ठंडा जल शुद्धिकरण संयंत्र आधारित पेयजल व्यवस्था का लोकार्पण समारोह सोमवार को सुबह 11 बजे विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा करेंगे। मंडी अध्यक्ष विक्रम तोमर ने सभी किसानों और मंडी में कार्यरत हम्मालों, मंडी समिति के सदस्यों, व्यापारियों और गणमान्य नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस कार्यक्रम में अवश्य शामिल हों।
उल्लेखनीय है कि कृषि उपज मंडी में किसानों, हम्मालों और व्यापारियों को मंडी में पीने के पानी के लिए वर्तमान में जो व्यवस्थाएं थीं, वे नाकाफी थी। मंडी समिति ने यहां 2 लाख 60 हजार रुपए की लागत से जल शुद्धिकरण और शीतल जल का संयंत्र लगाया। मंडी सचिव सुनील गौर ने बताया कि मंडी आफिस के पास बने इस संयंत्र के लिए करीब साढ़े चार लाख रुपए की लागत से बिल्डिंग तैयारी की गई है। इसका लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा सोमवार को सुबह 11 बजे करेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!