इटारसी। नेशनल हाईवे पर केसला के ग्राम कलारी पटबंदी स्थित पुलिया के नीचे एक युवक बेहोश अवस्था में मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को तत्काल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल इटारसी भेजा है। मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया है। हिरासत में लिए युवक से पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात ग्राम बाबई से केसला पहुंचे दो युवकों में से एक को पुलिस ने कलारी पटबंदी पुलिया के नीचे से बेहोश हालत में होने की सूचना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके बाद उसके बाबई स्थित परिजनों को सूचना दी गई तो पता चला कि उसके साथ एक अन्य युवक भी था। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बेहोश मिले युवक की पहचान माखननगर के लखन नायक 35 वर्ष के रूप में हुई है जो अपने दोस्त के साथ जानवर चराने गया था। पुलिस ने उसके दोस्त को पुलिया के पास से ही हिरासत में लिया है।