कैंसर जागरुकता शिविर : अस्सी ने कराया पंजीयन, 17 पॉजिटिव

इटारसी। श्री धुनीवाले दादा वेलफेयर सोसयटी ने आज यहां राठी अस्पताल में कैंसर जागरुकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मरीजों ने आकर पंजीयन कराया और विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा प्राप्त की। शिविर में जवाहर लाल नेहरु कैंसर हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर भोपाल के डॉ. एन गणेश, डॉ. सरवन जहान, डॉ. आकृति जैन, डॉ. यशु चौरसिया ने अस्सी मरीजों का परीक्षण किया।
शिविर में पंजीयन कराने के बाद जांच में 17 मरीजों में कैंसर के लक्षण मिले तो 20 संदिग्ध भी रहे। इन मरीजों को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरु कैंसर अस्पताल भोपाल के लिए रेफर किया है। इसी दौरान अस्पताल में कैंसर रोग के प्रति जागरुक करने एक प्रदर्शनी भी लगायी गई थी जिसके माध्यम से बच्चों और शिविर में आए लोगों को रोग की जानकारी प्रदान की। इस दौरान डॉ. एन गणेश ने बताया कि भोजन को दोबारा गर्म करके उपयोग करने एवं इंडक्शन पर भोजन बनाने से साठ प्रतिशत कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। भोजन को दोबारा गर्म करके उपयोग नहीं करना चाहिए। इसी तरह ज्यादा तंग कपड़ों का उपयोग नहीं करना चाहिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंघल, सोसायटी अध्यक्ष श्रीमती निधि चौरे, एमजीएम कालेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पंकज चौरे, पार्षद यज्ञदत्त गौर, श्रीमती मानसी गेलानी, अनिल गेलानी, आशीष मालवीय, सुरेश सोनी, सुनील पटेल, आरएस चौरे, प्रशांत चौरे, अतुल सिंह राजपूत, सचिन राईसा, कमल चाचरा, चेतन चौरे, लालता चौरे, राजेश सोनी, ओपी यादव, मानव सलूजा, गोविन्द अरोरा, संतोष पटेल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!