होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस ने आज सुबह बीटीआई रोड पर एक सफेद रंग के मैजिक वाहन से अवैध देसी शराब की खेप पकड़ी है। जब्त शराब की कीमत 75 हजार रुपए बतायी जा रही है।
कोतवाली टीआई विक्रम रजक ने बताया कि अलसुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर में बाहर से चोरी छिपे अवैध शराब लायी जा रही है। एसपी अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन में जानकारी को पुख्ता करने एएसपी शशांक गर्ग के निर्देशन में एसडीओपी एसएन चौधरी, टीआई विक्रम रजक और टीम ने काफी सतर्कता से काम किया। सूचना को पुख्ता करने के बाद रविवार की सुबह मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भोपाल रोड से एक सफेद रंगा मैजिक वाहन बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर एसपीएम रेलवे लाइन से कच्चे रास्ते से ईदगाह रेलवे फाटक तरफ आ रहा है।
सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल ईदगाह रोड एवं आसपास सर्चिंग की तो बीटीआई रोड पर वाहन जाता हुआ मिला। रोककर संदेह के आधार पर चेक किया तो वाहन में 225 पेटी अवैध देसी शराब रखी मिली। आटो चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम नसीम पिता मम्मू मियां, उम्र 30 वर्ष, निवासी मुबारकपुर थाना परवलिया भोपाल बताया जो वर्तमान में मोतीलाल नगर पुलिया जेल रोड करोंद, थाना निशातपुरा भोपाल में रह रहा है।
आरोपी नसीम ने बताया कि यह अवैध शराब भूरा उर्फ शाहिद निवासी ईदगाह होशंगाबाद एवं मज्जू उर्फ अजहर निवासी होशंगाबाद ने मंडीदीप से लोड करायी है। पुलिस ने यह शराब मय वाहन क्रमांक एमपी 67 जी, 0295 जब्त किया और आरोपी नसीम, भूरा एवं मज्जू के विरुद्ध धारा 34 (2), 42 आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया।