कोरम के अभाव में जनपद की बैठक स्थगित

Post by: Manju Thakur

इटारसी। जनपद पंचायत केसला की आज होने वाली साधारण सभा की बैठक कोरम के अभाव में स्थगित हो गई है। सीईओ ने बताया कि बैठक में कोरम पूरा हो जाए, इसके लिए एक घंटे का समय भी बढ़ाया गया था, लेकिन ज्यादातर सदस्य बैठक में नहीं पहुंचे तो बैठक स्थगित करनी पड़ी।
उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत केसला की साधारण सभा की बैठक आज दोपहर डेढ़ बजे से जनपद सभागार में होनी थी। अध्यक्ष गनपत उईके और उपाध्यक्ष सुनील चौधरी के सहित आठ सदस्य ही बैठक में पहुंच सके थे जबकि यहां 20 जनपद सदस्य हैं। सीईओ एसएस पठारिया ने बैठक का समय एक घंटा और बढ़ा दिया ताकि कोरम पूरा हो जाए, लेकिन आठ के अलावा कोई सदस्य बैठक में नहीं पहुंचे तो बैठक स्थगित करनी पड़ी।

error: Content is protected !!