कोरोना : आरएसएस का चिकित्सक दल देगा परामर्श

इटारसी। कोरोना वायरस के संकट से निबटने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भी सामने आया है। संघ दिन के हर प्रहर में देशहित के कार्यों में हमेशा ही अग्रणी रहता है। इसी लिए कोरोना के इस चक्रव्यूह से बचने हेतु संघ ने इटारसी के डॉक्टरों की टीम गठित की है। यह टीम आपको आपके स्वास्थ्य संबंधित प्राथमिक जानकारी एवं परामर्श फ़ोन पर निर्धारित वक्त के अनुसार देंगे।
टीम में शामिल डॉ पीएन पहाडिय़ा शाम 06-07 बजे तक मोबाइल नंबर 9425043055 पर, डॉ रविन्द्र गुप्ता दोपहर 01-02 बजे तक 9630730877, डॉ अनिल सिंह सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक 8319939474 और डॉ नीरज जैन मोबाइल नंबर 9425367043 पर चौबीस घंटे उपलब्ध रहेंगे।
आरएसएस ने आमजन से इसका लाभ लेने के अनुरोध के साथ ही कहा है कि चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने महामारी घोषित किया है। दुनिया भर की सरकारें कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने पर ध्यान दे रही हैं। आप भी जागरूक बनें और लोगों को जागरूक करें। सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन करें, घर से निकलने से बचें, बाहर से आने पर अच्छी तरह से साबुन से हाथ जरूर धोएं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!