कोरोना मुक्त हुआ इटारसी, सभी रिपोर्ट नेगेटिव

कोरोना मुक्त हुआ इटारसी, सभी रिपोर्ट नेगेटिव

इटारसी। शहर के लिए अच्छी खबर है। अब इटारसी शहर कोरोना मुक्त हो गया है। एकमात्र बचे कोरोना के सक्रिय मामले का खात्मा भी आज नाला मोहल्ला के बिजली कर्मचारी के घर वापसी से हो गया है। अब कोविड केयर सेंटर इटारसी में कोविड-19 से संबंधित कोई मरीज नहीं है और ना ही जिले में कोई एक्टिव केस है। होशंगाबाद जिले में कोरोना का पहला मरीज इटारसी में 7 अप्रैल को मिला था और इसके बाद अंतराल पर मरीजों की संख्या बढ़ते-बढ़ते 37 तक पहुंच गयी थी। रविवार को एकमात्र भर्ती मरीज को भी डिस्चार्ज कर दिया जिससे अब शहर इस महामारी से मुक्त हो गया है।
शहर कोरोना मुक्त हो गया, और इसके अलावा एक और अच्छी खबर यह है कि यहां से जितने भी सेंपल भेजे गये थे, वे सभी नेगेटिव आये हैं। सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी ने बताया कि दो दिन सें पेंडिंग सभी सेंपलों की रिपोर्ट आ गयी है। लगभग चालीस सेंपल नेगेटिव आये हैं, अब कोई सेंपल पेंडिंग नहीं है। रविवार को शहर से कोई सेंपल एकत्र नहीं किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!