इटारसी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के आह्वान पर जनप्रतिनिधि अपने वेतन से मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर रहे हैं। इस पैसे का उपयोग कोविड-19 (Covid-19) )के खिलाफ अभियान में किया जाएगा।
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA Hoshangabad) ने भी अपने वेतन का 30 फीसद हिस्सा कोरोना के खिलाफ अभियान के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया है। डॉ. शर्मा ने आमजन से भी आह्वान किया है कि जो लोग कोरोना के खात्मे के लिए सहयोग करना चाहते हैं, वे भी मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister Relief Fund) में राशि जमा कर सकते हैं, ताकि पूरी क्षमता से इस बीमारी का खात्मा किया जा सके।