कोविड केयर सेंटर शिफ्ट, भेजे 12 मरीज, 108 घर पहुंचे

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पूरे 14 दिन का क्वारेंटाइन पीरियड खत्म करके आज नाला मोहल्ला के टपरिया मोहल्ला क्षेत्र 108 लोग अपने घरों को वापस भेज दिये गये हैं। 18 अप्रैल की रात को नाला मोहल्ला क्षेत्र के 108 महिला, पुरुष यहां से हटाकर सबसे पहले गर्ल्स स्कूल परिसर के कन्या छात्रावास में भेजे गये थे, फिर उनको पवारखेड़ा स्थित आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था, इनकी आज घर वापसी की गई है।
नाला मोहल्ला के टपरिया मोहल्ला क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव महिला मिलने के बाद प्रशासन ने यहां से 108 लोगों को अन्यत्र क्वारेंटाइन किया था। आज घर वापसी से पूर्व प्रशासन ने इन सभी लोगों को राशन सामग्री के साथ घर की जरूरत की आवश्यक सामग्री प्रदान की है। इन सभी लोगों को आगे कैसे स्वस्थ रहें, क्या-क्या सावधानियां रखं यह समझाईश भी दी है। पवारखेड़ा से तीन बसों के माध्यम से इनको इनके घर भेजा गया है।

qurintine 1
अधिकारियों ने दी विदाई
पवारखेड़ा के आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर में पिछले 14 दिन से क्वारेंटिन सेंटर में रहे रहे नाला मोहल्ला के 108 लोगों को विदाई देने आज प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे थे। तहसीलदार तृप्ति पटेरिया, नायब तहसीलदार ऋतु भार्गव, विनयप्रकाश ठाकुर, पटवारी हितेष पटैल, सीताराम पठारिया, पुलिस से एसआई देवीलाल पाटीदार व अन्य पुलिस कर्मी इस दौरान मौजूद रहे। सभी परिवारों को उनके घर पहुंचते ही खाने-पीने की परेशानीन हों, इसके लिए राशन की संपूर्ण सामग्री उपलब्ध करायी, इसके बाद बस में बिठाकर विदाई दी गयी।

बसों को सेंनेटाइज किया
इन परिवारों को पवारखेड़ा से इटारसी लाने के लिए तीन बसों का इंतजाम किया गया था। सुबह ओवरब्रिज के नीचे नगर पालिका के स्टोर में तीनों बसों की पहले सफाई, सेनेटाइजेशन किया गया। इसके बाद इन परिवारों को जब पवारखेड़ा से उनके घर नाला मोहल्ला छोड़ा गया, वहां से वापसी के बाद बसों को पुन: ओवरब्रिज के नीचे लाकर सेनेटाइज किया गया है। पवारखेड़ा स्थित आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर में भी नगर पालिका ने इन परिवारों के आने के बाद संपूर्ण कमरों और परिसर को सेनेटाइज किया और सफाई करायी।

बना कोविड केयर सेंटर
पवारखेड़ा में अब प्रशासन ने कोविड केयर सेंटर बनाया है। इटारसी के कोविड केयर सेंटर में भर्ती सभी मरीजों को पवारखेड़ा शिफ्ट किया जा रहा है। कोविड केयर सेंटर भी पवारखेड़ा के आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर में ही बनाया है, लेकिन उसका भवन क्वारेंटिन सेंटर से अलग है। सुबह सीएमएचओ डॉ.सुधीर जैसानी ने नये कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया है। यहां डाक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के रुकने के लिए व्यवस्था है। कोविड केयर सेंटर में पलंग-बिस्तर, पानी, सहित सभी जरूरी इंतजाम यहां किये गये हैं।

इनका कहना है…!
फिलहाल पवारखेड़ा में 84 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था की गई है। ग्राउंड फ्लोर पर बिस्तर सहित अन्य सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। इटारसी से मरीज शिफ्ट हो रहे हैं, आगामी दिनों में जो भी कमी लगेगी, उसको पूरा किया जाएगा।
डॉ. सुधीर जैसानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

यहां सिविल अस्पताल से सारे भर्ती मरीज पवारखेड़ा शिफ्ट करने के आदेशों पर अमल किया गया है। सभी मरीज भेज दिये गये हैं। आगे जो भी आदेश आएंगे, उसके अनुसार काम किया जाएगा।
डॉ.एके शिवानी, अधीक्षक सिविल अस्पताल

Leave a Comment

error: Content is protected !!