कोहरे और ठंड का रेल यातायात पर गंभीर असर, यात्री हो रहे परेशान

तमिलनाडु, जीटी रद्द, एक ट्रेन आयी 28 घंटे लेट
इटारसी. उत्तर भारत में पड़ रही तेज ठंड और कोहरे का असर रेल यातायात पर पिछले कई दिनों से पड़ रहा है. हालात यह है कि रेलवे को टे्रनें रद्द करनी पड़ रही हैं. आज भी दक्षिण से आकर उत्तर जाने वाली दो ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं. रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार चैन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस और चैन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.
इसके अलावा एक दर्जन से अधिक ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही हैं. ट्रेनों की लेटलतीफी का तो आलम यह है कि एक ही नंबर की एक ट्रेन 28 घंटे की देरी से रात 8:30 बजे इटारसी पहुंची. इसमें एक ट्रेन 50 घंटे लेट हुई तो रेलवे ने उसे रद्द कर दिया. दूसरी 28 घंटे की देरी से इटारसी पहुंची है.
एक नज़र में लेट चल रही ट्रेन
भोपाल की ओर…..
मुंबई-फिरोजपुर पंजाब मेल – 11 घंटे
हैद्राबाद-निजामुद्दीन दक्षिण – 9 घंटे
छिंदवाड़ा-सराय रोहिल्ला पातालकोट – 19 घंटे
कोयंबटूर-जयपुर सुपर – 3 घंटे
नागपुर की ओर…
दिल्लीसराय-छिंदवाड़ा पातालकोट – 21 घंटे
निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना सुपर – 20 घंटे
निजामुद्दीन -विशाखापट्टनम समता – 1 घंटे
निजामुद्दीन – कन्याकुमारी – 8 घंटे
पाटलीपुत्र – यशवंतपुर सुपर – 4:30 घंटे
अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ – 5 घंटे
भुसावल की ओर….
अमृतसर-एलटीटी पठानकोट – 8 घंटे
गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर – 3:30 घंटे
श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस – 5 घंटे
अमृसर-नांदेड़ सचखंड – 20 घंटे
गोरखपुर-एलटीटी सुपर – 3:30 घंटे
फिरोजपुर-मुंबई पंजाबमेल – 3 घंटे
मुजफ्फरपुर-एलटीटी पवन – 4 घंटे
एक ही ट्रेन के दो रैक एक 28 घंटे लेट दूसरी रद्द
ट्रेनों पर मौसम का असर इतना अधिक पड़ रहा है कि ट्रेनें दो-दो दिन लेट हो रही हैं. शनिवार को एक ट्रेन यहां 50 घंटे से भी अधिक लेट होने पर रद्द कर दी गई तो उसी नंबर की ट्रेन का दूसरा रैक 28 घंटे की देरी से रात 8:30 बजे पहुंचा. ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे के मुसाफिरखाने में अपनी ट्रेन के इंतज़ार में यात्री कई घंटे गुजार रहे हैं तो कई को यात्रा ही स्थगित करनी पड़ रही है. मौसम के असर से उत्तर भारत से दक्षिण या पश्चिम गई ट्रेन वापसी में भी कई घंटे की देरी से चल रही हैं. ऐसी ही एक ट्रेन 12615 जीटी एक्सप्रेस जो 5 जनवरी को इटारसी आनी थी, उसे रद्द कर दिया गया जबकि इसी नंबर का दूसरा रैक भी रात करीब 8:30 बजे के बाद करीब 28 घंटे की देरी से इटारसी पहुंचा.
 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!