कौन होता था ट्रेन में चोर गिरोह का साफ्ट टारगेट

इटारसी। जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले दो गिरोहों को पकड़कर उनके पास से करीब सवा चार लाख रुपए के गहने, मोबाइल और एक बाइक जब्त की है। आज शाम यहां जीआरपी थाना परिसर में एसआरपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि गिरोह से रेल यात्रियों से लूट एवं चोरी का करीब 2 लाख 22 हजार का माल जब्त किया है। जीआरपी ने दो गिरोह के कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी और लूट की 29 वारदातों का खुलासा किया है। ये लोग महिला यात्रियों को टारगेट करते थे, क्योंकि ये इनके लिए साफ्ट टारगेट होती थीं। ट्रेन में चैन पुलिंग करके गाड़ी रोककर खिड़की से हाथ डालकर चेन और पर्स छीनकर भाग जाना, यात्री को टारगेट करके गाड़ी धीमी होने पर या खड़ी होने पर चेन, पर्स या बैग छीनकर भाग जाना, यात्रियों के सोते वक्त पर्स या बैग चोरी करना इनका काम है।
दो गिरोह हाथ आए
जीआरपी ने पहले गिरोह के लीडर भोपाल निवासी सोनू उर्फ जोंटी पिता स्व. हुकुमचंद पंथी, 28 वर्ष निवासी इब्राहिमपुरा होली गली के पास, कल्लू उर्फ ओमप्रकाश भदौरिया 25, ग्राम कनावर थाना उमरी जिला भिंड हाल निवासी सोनासांवरी नाका थाना इटारसी, पुष्पेंन्द्र उर्फ सागर पिता उय सिंह 22 वर्ष निवासी ग्राम विजोरा थाना गौरझामर जिला सागर, दीपक उर्फ भूरा पिता महेश बनवारी 31 वर्ष निवासी दीवान कालोनी इटारसी, दीपक उर्फ पनियल पिता इमरत पंथी 32 साल निवासी इब्राहिमपुरा भोपाल तथा दूसरे गिरोह के लीडर चंदन सिंह रघुवंशी पिता भगवत सिंह 32 साल निवासी भैरोपुर थाना बनखेड़ी हाल निवासी भोपाल, एजाज उर्फ आजाद पिता अयूब 24 वर्ष निवासी चीपा कालोनी खंडवा, शबनम उर्फ पंकज दुबे पिता बेनीप्रसाद दुबे 23 वर्ष निवासी ग्राम खंडेरा थाना देगांव जिला रायसेन हाल निवासी गायत्री मंदिर का शेड सेठानी घाट होशंगाबाद तथा सुनील कुमार पिता नरेश मंडल 23 वर्ष निवासी वार्ड 42 जवान सिंह कालोनी सब्जी मंडी के पास सतना हाल निवासी पंजाबी मोहल्ला इटारसी को गिरफ्तार किया है।
रेल पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी व उप अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन में बनी टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने भोपाल में 15 वारदातें कबूल की जीआरपी भोपाल ने माल जब्त किया। इटारसी जीआरपी ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो करीब साढ़े चार तौला सोने के जेवर एवं नगदी करीब चालीस हजार रुपए सहित कुल 1 लाख 75 हजार का माल बरामद किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!