कौशल उन्नयन से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर – विधानसभा अध्यक्ष

किया नवीन आईटीआई भवन का लोकार्पण

किया नवीन आईटीआई भवन का लोकार्पण
होशंगाबाद। होशंगाबाद में नवनिर्मित आईटीआई भवन का विधानसभा अध्यक्ष डा. सीतासरण शर्मा ने लोकार्पण किया। इसकी लागत 4 करोड़ रूपये है। इसके साथ 2 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित छात्रावास भवन का भी लोकार्पण किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने दोनो भवनों में विद्यार्थियों की सुविधा के लिये वाटर कूलर देने की घोषणा की। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल सिंह पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोलंकी, प्रदेश अंत्योदय समिति के सदस्य श्री हरिशंकर जायसवाल, एडीएम श्री मनोज सरियाम, आईटीआई के प्राचार्य तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
hbad11517समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने कहा कि आज होशंगाबाद को 4 करोड़ रूपये लागत से आईटीआई भवन तथा 2 करोड़ रूपये की लागत के छात्रावास भवन की सौगात मिली है। यहां आवश्यक अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जाएंगी। होशंगाबाद आईटीआई को संभाग की सर्वश्रेष्ठ आईटीआई बनायेंगे। इसमें प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगें। विद्यार्थी अपने कौशल का उन्नयन करके स्वरोजगार तथा नौकरी का सुनहरा अवसर प्राप्त करें। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र की वर्तमान सरकार को बेरोजगारी आतंकवाद और कम विकसित अधोसंरचना विरासत में मिली थी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इसे अवसर में बदल दिया है। देश भर में कौशल उन्नयन का अभियान चलाया जा रहा है। आईटीआई के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा अच्छी नौकरी प्राप्त कर रहे हैं तथा सफल व्यवसाय चला रहे है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!