इटारसी। रेलवे की दोनों यूनियन के नेता जो कभी एकदूसरे को कोसते थे, आज एकसाथ धरने पर बैठ गए। इटारसी स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर एआईआरएफ और एनएफआईआर के संयुक्त मोर्चा के बैनर तले पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ और पश्चिम मध्य रेलव एम्पलाइज यूनियन के कर्मचारी नेता संरक्षा से संबंधित रेल कर्मचारियों को यूनियन से हटाने के फैसले के खिलाफ, मिनिमम वेतन एवं फिटमेंट फार्मूला कमेटी की रिपोर्ट प्रस्तुत करने, अलाउंसेस कमेटी की रिपोर्ट शीघ्र लागू करने, एनपीएस कमेटी की रिपोर्ट जारी करने, रेलवे में ठेकेदारी प्रथा बंद करने, रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने सहित अन्य मागों को लेकर धरने पर बैठे हैं। सभी लोग रेलवे प्रशासन के खिलाफ और अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।