इटारसी। किसान आंदोलन की 10 जून की घोषणा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग और चौकस है। सुरक्षा के लिए कल शाम हुई बैठक के बाद रेलवे स्टेशन सहित पूरी शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखी जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल, शासकीय रेल पुलिस, वन विभाग, नगर सुरक्षा समिति को अलर्ट कर दिया है। एसडीएम अभिषेक गेहलोत के नेतृत्व में पूरा अमला काम कर रहा है। इटारसी हाईअलर्ट पर है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, टीआई, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, रेंजर आदि तैयार हैं। दमकल कर्मियों को भी तैयार रहने को कहा है।
रेल जंक्शन पर भी रेल सुरक्षा बल और जीआरपी को अलर्ट किया गया है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम और तहसीलदार विभिन्न किसान संगठनों की गतिविधि पर नज़र रखे हुए हैं। पूरे प्रशासनिक अमले की कोशिश है कि कहीं भी तोडफ़ोड़, एनएच, राजकीय मार्ग और ट्रेन रोकने जैसी घटनाएं न हों। इन्हीं सब व्यवस्थाओं के लिए पुलिस थाने में पूरा अमला जमा हो गया है। सबको उच्च अधिकारी निर्देश दे चुके हैं, इस अमले को चिह्नित स्थानों की जानकारी दे दी गई है। सारा दिन प्रशासनिक अमले के लिए कठिन परीक्षा के रहेंगे, क्योंकि किसानों के आंदोलन का पिछले दिनों का इतिहास दोहराने नहीं दिया जाएगा।