क्रिकेटर बनने के लिए घर से भाग निकले

क्रिकेटर बनने के लिए घर से भाग निकले

इटारसी। जीआरपी को आज ऑपरेशन स्माइल में मिली बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी ने यहां घर से भागे चार बच्चों को उतारकर उनके परिजनों को खबर की है। परिजन उनको वापस ले जाने के लिए पटना से इटारसी आ रहे हैं।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार कंट्रोल से सूचना मिली थी कि पटना से इटारसी तरफ आने वाली ट्रेन में कुछ नाबालिग घर से भागकर आ रहे हैं। मिली सूचना के बाद पटना से आने वाली सभी ट्रेनों की इटारसी में तलाशी की गई। तलाशी के दौरान हावड़ा -मुंबई मेल के जनरल कोच से चार नाबालिग छात्र और पाटिलीपुत्र एलटीटी से एक छात्र को उतारा है। बताया जा रहा है कि सभी छात्र 9 वीं कक्षा के हैं। पूछताछ में इन छात्रों ने बताया कि वे मुंबई घूमने और क्रिकेटर बनने के लिए घर से भागे थे। जीआरपी ने उनके बताए पते के आधार पर उनके परिजनों को खबर कर दी है जो उनको वापस ले जाने के लिए पटना से इटारसी आ रहे हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!