क्रिकेट प्रतियोगिता : सीएंडडब्ल्यू और इंजीनियरिंग ने जीते मैच

क्रिकेट प्रतियोगिता : सीएंडडब्ल्यू और इंजीनियरिंग ने जीते मैच

इटारसी। रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान बारह बंगला में खेली जा रही रेलवे की अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन आज दो मैच खेले गए। पहला मैच सीएंडडब्ल्यू ए इटारसी और इंजीनियरिंग विभाग बानापुरा और दूसरा मैच इंजीनियरिंग विभाग इटारसी और आपरेटिंग इटारसी के बीच खेला गया।
पहले मैच में सीएंडडब्ल्यू ए ने इन्जीनियरिंग विभाग बानापुरा की टीम को दस विकेट से हरा दिया। विजयी टीम के कप्तान नीलेश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बानापुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर निर्धारित में 74 रन बनाए। राजेश लौवंशी ने सबसे जादा 28 रन बनाए। सीएंडडब्ल्यू की तरफ से तुलसी पथरोट ने 4 विकेट लिए। जवाब में विजयी टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजी ने अपनी टीम को 10 विकेट से विजय दिला दी। मैन आफ द मैच अनित पटैल ने 46 और संतोष दीवान ने 22 रन बनाए। दूसरे मैच में इटारसी इंजीनियरिंग की टीम ने आपरेटिंग टीम को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आपरेटिंग की टीम ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 86 रन बनाए। विजेन्द्र सिंह व मुकेश चौहान ने 22-22 रन बनाए। इंजीनियरिंग की तरफ से बबलेश चौधरी ने 4 विकेट लिए। जवाब में विजयी टीम ने मैच 8 विकेट खोकर मैच जीत लिया। विजयी टीम के खिलाड़ी प्रदीप राजपूत ने 46 रन, मनीष पाल 15 व कप्तान सचिन सिंह ने 15 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के खिलाड़ी बबलेश को दिया। मैच के एम्पायर डीएस पटैल, देवेन्द्र पाल, घनश्याम दुगाया व पंकज गुप्ता रहे। स्कोरिंग का कार्य धर्मेन्द्र जायसवाल व नीलेश गाठिया ने किया। मैच की कमेंटरी आरके पांडेय ने की। मुख्य अतिथि भुवनेश्वर त्रिपाठी एडीईएन, सुनील जैन, मनीष सक्सेना, भगवती वर्मा ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। मैच के दौरान रेल संस्थान के सचिव अशोक दुबे, सदस्य जगदीश चारवे, आरके श्रीवास्तव, सुनील कुमार उपस्थिति रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!