इटारसी। इंडियन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में गांधी मैदान पर ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में करीब चालीस बच्चे सीनियर्स से बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग और फिटनेस टिप्स ले रहे हैं। शिविर में रूद्र व अनिरुद्ध जैसी जिले की उभरती हुई प्रतिभाएं भी आकर युवाओं को सही बैटिंग तकनीक बता सकते हैं
इंडियन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन क्रिकेट कैम्प के चौथे दिन 40 प्रशिक्षु बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कैम्प के फिजियो अमिताभ दुबे ने जहां बच्चों को फिटनेस टिप्स के साथ-साथ अच्छी एक्सरसाइज़ कराई वहीं सीनियर कोच मनीष सेतपलानी ने खिलाडिय़ों को फील्डिंग का कड़ा अभ्यास कराया। नीरज झा ने कैच पकडऩे की सही तकनीकी व बैटिग स्टांस की सही तकनीकी से युवाओं को अवगत कराया। अमित जयसवाल व अतुल राठौर, राकेश पांडेय ने युवा खिलाडिय़ों को गेंदबाजी के गुर सिखाए। गोविन्द ने खिलाडिय़ों को फील्डिंग का कड़ा अभ्यास कराया। कैम्प को अभी सीनियर खिलाडिय़ों रिचड्र्स डिकोस्टा, सुमेर सिंह चौहान, नीलेश चौधरी, चंचल पटेल, सुनील थामस, नन्हे पाल, संजय विश्वकर्मा, हैरी, अंकित डोले व गौरव कोहली जैसे खिलाडिय़ों का मार्गदर्शन भी मिलेगा, जिससे इनके अनुभव का लाभ सभी प्रशिक्षु बच्चों को अधिक से अधिक मिल सके।