खजुराहो फिल्म फेस्टिवल : सबसे लोकप्रिय फिल्म रही मेरी उड़ान

इटारसी। सोहागपुर दलित संघ सामाजिक संस्था द्वारा निर्मित डॉ गोपाल नारायण आपटे की कहानी मेरी उड़ान एवं फिल्म के निर्देशक परेश मसीह की फिल्म को खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में सबसे लोकप्रिय एवं प्रेरणादायक फिल्म माना गया। इस फिल्म का खजुराहो में प्रथम प्रदर्शन के बाद वहां के आयोजक एवं निर्णायक मंडल द्वारा यह घोषणा की गई। इस फिल्म को खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में जितनी भी टॉकीज हैं। उन सभी में इस फिल्म का शो किया जाएगा। इस अवसर पर जर्मन से आई फिल्म डायरेक्टर प्रोड्यूसर लेखक द्वारा फिल्म को काफी सराहना की गई। वहीं अभिलाष मिश्रा जो की फिल्म रेड्डी के जाने माने कलाकार थे। उन्होंने इस फिल्म के बारे में काफी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक प्रेरणादायक फिल्म है। मैं इस फिल्म के लेखक डॉ गोपाल नारायण आवटे एवं फिल्म के निर्देशक परेश मसीह जी को बहुत बहुत बधाई देता हूं। इस तरह के प्रेरणादायक मुद्दों पर यह फिल्म बनाई गई। मैं आशा करता हूं कि यह फिल्म हमारे देश में ही नहीं सारी दुनिया में इसको स्थान मिलेगा वही फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला राम बुंदेला एवं आरिफ शहडोली ने भी फिल्म की प्रशंसा करते हुए नायिका प्रिया कीर को एवं फिल्म के लेखक व निर्देशक को बधाइयां प्रेषित की एवं अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के मंच से फिल्म की नायिका प्रिया कीर का सम्मान किया गया। इस अवसर पर देश विदेश के काफी संख्या में लोग मौजूद थे जिन्होंने फिल्म मेरी उड़ान को सर्वश्रेष्ठ फिल्म माना गया एवं सभी के अंदर इस फिल्म को देखने की उत्सुकता थी। जनता ने इस फिल्म को देखा एवं काफी सराहना की। समस्त मीडिया ने प्रिया का इंटरव्यू लिया एवं फिल्म के बारे में जाना। इस उपलब्धि पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता व प्रशासनिक अधिकारियों ने बधाईयां प्रेषित की।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!