खबर अपडेट : एलपीजी से भरी बोगी में रिसाव बंद किया

Post by: Manju Thakur

इटारसी। डोलरिया रेलवे स्टेशन पर एलपीजी गैस से भरी केप्सूल्स ट्रेन के एक केप्सूल्स में गैस रिसाव को ओएनजीसी की टीम ने बंद कर दिया है। इसके बाद करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेलों की आवाजाही को सुचारू किया जा सका। जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर डोलरिया में मुनादी कराके आग जलाने पर रोक लगवा दी थी और गैस रिसाव के कारण आसपास मोबाइल भी प्रतिबंधित कर दिये थे।
उल्लेखनीय है कि खंडवा की ओर से इटारसी आ रही एक एलपीजी गैस से भरी बैगन में रिसाव होने की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को डोलरिया रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया है। गैस का अत्यधिक रिसाव होने से एहतियात के तौर पर यात्री ट्रेनों को अत्यंत धीमी गति से निकाला जा रहा था। करीब पांच घंटे यह गाड़ी डोलरिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम के सेफ्टी अमले ने असिस्टेंड डायरेक्टर अमित कुमार निरंजन के नेतृत्व में लीक हो रही गैस को कर करके सील किया। इसके बाद यहां से यातायात सुचारू हो सका और इस ट्रेन को भी आगे बढ़ाया गया। मौके पर रेलवे के आला अधिकारियों के अलावा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, एसपी एमएल छारी, एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय, एडीएम केडी त्रिपाठी, तहसीलदार ज्योति ठोके, एसडीओपी इटारसी उमेश द्विवेदी, जीआरपी और आरपीएफ थाना प्रभारी सहित स्थानीय रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी मौके पर पहुंच गये थे।

error: Content is protected !!