खबर अपडेट : सराफा कारोबारी से सोना-चांदी जब्त

इटारसी। शुक्रवार की रात सिटी पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान ओवरब्रिज पर एक कार से सोना और चांदी जब्त की है। देर रात एफएसटी को बुलाया गया और जब इनकी तौल हुई तो 36 किलो चांदी और 210 ग्राम सोना निकला। जब्त माल की कीमत करीब साढ़े पंद्रह लाख रुपए बतायी जा रही है। मामले में सराफा कारोबारी दीपक सोनी को हिरासत में लेकर उसकी कार को जब्त कर लिया है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार वाहन चैकिंग अभियान में जुटी है। इसी दौरान शुक्रवार की रात ओवरब्रिज तिराहे पर सिटी थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह बघेल ने ओवरब्रिज से गुजर रही कार क्रमांक एमपी 05 सीए 9754 को रोककर तलाशी ली तो उसमें रखे एक बैग में ज्वेलरी रखी हुई थी। एसआई बघूल ने कार और बैग सहित सराफा निवासी दीपक सोनी और उनके भाई आनंद सोनी से थाने लाकर पूछताछ की। उनसे दस्तावेज मांगे गए परंतु वे उपलब्ध नहीं करा सके। मामले में पुलिस ने दो सराफा कारोबारियों को हिरासत में लिया है वहीं कार सहित माल को जब्त कर लिया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!