खरीफ की तैयारी शुरु, कृषि विभाग की सलाह जारी

इटारसी। जो किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुट गये हैं, उनके लिए कृषि विभाग ने उपयोगी सलाह जारी की है। किसान यदि उन सलाहों पर काम करके कृषि कार्य करेंगे तो न सिर्फ जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी बल्कि वे अपनी फसल को अन्य बीमारियों से बचाकर बेहतर पैदावार ले सकेंगे।
कृषि अनुसंधान केन्द्र पवारखेड़ा होशंगाबाद के कृषि वैज्ञानिकों ने जिले के किसानों के लिए समसामयिक सलाह जारी की है। कृषि वैज्ञानिकों ने जिले के किसानों को सलाह दी है कि वे अपने खेतों में मिट्टी हल्की करने के लिए खरीफ फसल की बुआई से पहले खेत की एक बार गहरी जुताई अवश्य करें। इस प्रक्रिया में घास और खरपतवार के बीज नष्ट होकर कीड़े और उनके अंडे एवं बीमारियों के जीवाणु ऊपर आकर तेज धूप लगने से खत्म हो जाते हैं। इस प्रक्रिया में मिट्टी में वायु का संचार बेहतर हो जाता है तथा मिट्टी की जलधारण क्षमता भी बढ़ जाती है। यह गहरी जुताई मानसून आने से 15 दिन पहले करने से धूप में बहुवर्षीय घास और खरपतवार आसानी से सूख कर मिट्टी में वायु का प्रवाह आसानी से होता है। ग्रीष्म कालीन मूंग और उड़द की फसल में के लिए सलाह दी है कि 7 से 10 दिनों के अंतराल पर सिंचाई करें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!