इटारसी। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने आज शहर की किराना दुकानों से सेंपल लिए और खानपान होटलों पर खाद्य लायसेंस चेक किए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक ने बताया कि विभाग की टीम ने आज चिकमंगलूर चौराह के पास स्थित राज किराना से साबूदाने के सेंपल लिए तो भरतलाल बाबूलाल किराना जवाहर बाज़ार से घी, लीलाधर साहू किराना से मैदा, देवकीनंदन किराना सराफ बाजार से सोयाबीन तेल का सेंपल लिया। टीम ने होटलों और खानपान रेस्टॉरेंट पर भी जाकर खाद्य लायसेंस चेक किए जिसमें होटल जिलानी मदनी के पास खाद्य लायसेंस नहीं पाया गया। टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। श्री पावक ने बताया कि यदि वे अपना लायसेंस पेश नहीं कर पाए तो दो लाख तक का जुर्माना का प्रावधान है। टीम ने होटल मनजीत, गुरुकृपा आदि पर भी जांच की जहां लायसेंस मिले हैं।