खाद्य सुरक्षा की टीम ने तेल के नमूने लिये

इटारसी। खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को इटारसी के कुछ प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर खाद्य पदार्थों के सेंपल लिये। इस दौरान निरीक्षण कार्य तिरुपति गोल्ड एवं रजनीकांत अग्रवाल तेल रिपेयरिंग यूनिट पर जांच कार्रवाई की।
खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने मंगलवार की शाम को इटारसी के प्रतिष्ठानों में जांच के दौरान सोयाबीन तेल की पैकिंग यूनिट का निरीक्षण कर नमूना लिया। टीम ने तृप्ति गोल्ड रीपेकिंग यूनिट 13 वी लाइन शंकर मंदिर के पास से सोयाबीन ऑयल का सैंपल एवं रजनीकांत अग्रवाल गांधीनगर इटारसी फॉर्म से श्री दादाजी गोल्ड रिफाइंड सोयाबीन ऑयल का नमूना जांच हेतु लिया है। निरीक्षण के दौरान दोनों फर्मों के द्वारा इटारसी ऑयल एंड फ्लोर मिल इटारसी एवं नटराज प्रोटीन सोयाबीन ऑयल खरीदना पाया गया। नमूने लेकर जांच भेजे गए हैं। जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक और लीना नायक ने बताया कि कलेक्टर होशंगाबाद के आदेश के पालन में लगातार जांच कार्रवाई जारी रहेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!