खाने के पैकेट चढ़ाने के लिए रोक दी ट्रेन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन को महज इसलिए जंजीर खींचकर रोक दिया, क्योंकि उसमें खाने के पैकेट नहीं चढ़ाए जा सके थे। दोपहर में प्लेटफार्म क्रमांक एक पर आयी मुंबई-अमृतसर पठानकोट एक्सप्रेस जब रवाना हुई तो आधी ट्रेन प्लेटफार्म छोड़ चुकी थी और कुछ युवक दोनों हाथ में खाने के पैकेट्स लिए ट्रेन के पीछे दौड़ लगा रहे थे, उनके कुछ साथी ट्रेन में थे, जब लगा कि युवक ट्रेन तक नहीं पहुंच सकेंगे, साथियों ने जंजीर खींचकर ट्रेन को रोक दिया। मीडिया के कैमरे भी पीछे ही थे, ये पल कैमरे में कैद हो गए। जैसे ही मीडिया को आता देखा, आरपीएफ के एक जवान ने दो युवकों को पकड़ा और जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी जवान ट्रेन में सवार हो गया तथा एक सिविलियन को यह कहकर दोनों युवकों को सौंप गया कि आरपीएफ के जवानों को बुलाकर इनको उन्हें सौंप देना। इसी बीच एक सिपाही आया और दोनों युवकों को थाने ले गया। बाद में इन युवकों ने स्वीकार कर लिया कि वे ट्रेनों में खाना चढ़ाने वाले युवकों के साथी हैं। आरपीएफ ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यहां यह आश्चर्यजनक रहा कि जिन युवकों ने ट्रेन में खाना चढ़ाया, उनको इन जवानों ने कुछ नहीं कहा, वे बाकायदा खाने के पैकेट्स लेकर ट्रेन में सवार हो गए और दूसरे दो युवक पकड़ में आ गए। जीआरपी जवान के सामने ही वे युवक खाने के पैकेट लेकर दौड़ लगाते रहे, लेकिन उनको नहीं रोका गया।

इनका कहना है…!
इस मामले में युवक को पकड़ा है। उसके खिलाफ चेन पुलिंग का मामला दर्ज किया गया है।
एसपी सिंह, थाना प्रभारी आरपीएफ

error: Content is protected !!