प्रमोद गुप्ता
सारणी। राज्य और केंद्र सरकार ने करोड़ों अरबों रुपए खर्च करके शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों के घर शौचालय निर्माण करने का कार्य किया है। लेकिन घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के छतरपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले केरिया गांव में मंगलवार सुबह 6 बजे के लगभग 6 वर्षों एक विद्यार्थी की शौच जाते समय बिजली के तार के संपर्क में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जाता है कि केरिया में निवास करने वाले नसीर नासकोले का पुत्र विनय 6 बजे के लगभग सोकर उठा और शौच के लिए सीधा खेत में चला गया। जहां पर एक बिजली का तार टूट कर खेत में गिरा हुआ था। जिसकी वजह से वह तार की चपेट में आने से विनय मूर्छित हो गया लोगों उसे देखा तत्काल निजी वाहन से उसे प्राथमिक उपचार के लिए घोड़ाडोंगरी के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
केंद्र और राज्य सरकार आदिवासी बहुलक क्षेत्रों में प्रत्येक घरों में शौचालय निर्माण करने के लिए पूरी ताकत लगा चुकी है और कई पंचायतों में शौचालय निर्माण भी हो चुका है उसके बाद भी घर की लोक शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे हैं। बताया जाता है कि यदि नसीर का पुत्र विनय खेत की बजाए शौचा का उपयोगकर्ता तो उसकी मौत नहीं होती।