खेड़ा पर पाइप लाइन बदलने का काम शुरु

इटारसी। गर्मी का मौसम सिर पर आ गया है और धौंखेड़ा से इटारसी के लिए पेयजल सप्लाई की क्षतिग्रस्त लाइन को नहीं जोडऩे का मुद्दे का असर यह रहा कि नगर पालिका के जल विभाग ने इस लीकेज लाइन को सुधारने का काम प्रारंभ कर दिया है। विभाग का दावा है कि आगामी तीन से चार दिन में यह समस्या हल हो जाएगी।
नेशनल हाईवे पर खेड़ा क्षेत्र में हर रोज सैंकड़ों गैलन पानी यूं ही नाले में बहकर बर्बाद हो रहा है। होली के बाद से यहां लीकेज लाइन की जगह नयी लाइन डालने का काम बंद था। बताया जाता है कि पाइप लाइन के जोड़ में लगने वाली रबर नगर पालिका को भोपाल से बुलाना थी जो नहीं आ रही थी। मंगलवार से यहां पुन: काम प्रारंभ हो गया है। आगामी तीन से चार दिन में इस समस्या के हल होने की उम्मीद की जा रही है। गर्मी के मौसम की सबसे बड़ी आवश्यकता है पानी, जो नगर पालिका इटारसी के अफसरों की लचर कार्यप्रणाली से बड़ी मात्रा में नालियों में बहकर बर्बाद हो रहा है। नगर पालिका ने भारी वाहनों के दबाव से बार-बार टूटने वाली पाइप लाइन का एक विकल्प निकाला कि नयी पाइप लाइन रोड के किनारे से समानांतर डालकर वर्तमान पाइप लाइन को वहीं छोड़ दिया जाए ताकि पानी की बर्बादी भी रुके और सप्लाई के दौरान पानी का प्रेशर भी बढ़े। होली पर्व के कुछ दिन पूर्व से काम भी प्रारंभ हो गया। करीब सात सौ मीटर लंबी पाइप लाइन डालने के लिए नालियां खोद दीं, कुछ पाइप लाइन बिछा भी दी गई। लेकिन पाइप लाइन ज्वाइंट के लिए मिलने वाली एक रबर नहीं आने से काम बंद था। नगर पालिका द्वारा समस्या के समाधान के लिए भारद्वाज पेट्रोल पंप से खंडेलवाल फर्नीचर तक नयी पाइप लाइन बिछाई जा रही है, लेकिन कुछ दिन काम होने के बाद काम बंद कर दिया था जो पुन: प्रारंभ हो गया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!