खेड़ा हुआ गोकुल नगर, नाला मोहल्ला भगत सिंह नगर

Post by: Manju Thakur

ये भी हुए निर्णय
एकमात्र तालाब का नाम इटारसी सरोवर होगा
ऑडिटोरियम पं.भवानी प्रसाद मिश्र के नाम पर
महर्षि वाल्मिीकी के नाम से होगी फल-सब्जी मंडी
इटारसी। शहर का एकमात्र तालाब अब इटारसी सरोवर के नाम से जाना जाएगा। फल और सब्जी मंडी का नामकरण महर्षि वाल्मिीकि के नाम पर और ऑडिटोरियम जाना जाएगा पं. भवानी प्रसाद मिश्र के नाम पर। खेड़ा अब गोकुल नगर होगा तो नाला मोहल्ला को सरदार भगत सिंह नगर का नाम दिया जा रहा है।
ये निर्णय आज शाम नगर पालिका में हुई अध्यक्षीय परिषद की बैठक में हुए हैं। बैठक में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला, सभापति राकेश जाधव, सरोज उईके, महेन्द्र चौधरी, श्रीमती रेखा मालवीय सहित नपा के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

ये निर्णय भी लिए गए
पीआईसी में निर्णय लिए गए कि कुछ कामों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अल्प अवधि की निविदाएं आमंत्रित की जाएं, इसके अलावा टेंडर दरों को स्वीकृति दी गई। बैठक में सीएमओ श्री बुंदेला ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 लागू हो गया है, इसमें स्टार रेटिंग भी एक हिस्सा है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस विशिष्ट प्रबंधन के अनुसार नया ट्रेंचिंग ग्राउंड जल्द से जल्द तैयार किया जाए। इसके लिए कचरा यहां से ले जाने और वहां प्रसंस्करण के लिए दो अलग-अलग निविदाएं बुलायी जाएंगी। दो मैजिक वाहन खरीदी को मंजूरी दी गई, इसमें ई रिक्शा जो छोटी गलियों में चला जाए, इसकी खरीदी पर जोर दिया। इसी तरह से चार नई फॉगिंग मशीन, एक मड पंप क्रय करने को मंजूरी दी गई है।

GOLD14918Sai Krishna1

error: Content is protected !!