इटारसी। ग्राम घाटली से निकली पथरोटा फीडर की एलटी लाइन के तार बहुत नीचे से गुजर रहे हैं। दरअसल, यहां खंभे तिरछे हो गये हैं और बिजली के तार झूल गये हैं। तार नीचे हो जाने से किसानों में भय समा गया है।
ग्रामीणों के अनुसार पथरोटा विद्युत केन्द्र से गुर्रा-रामपुर की ओर जाने वाली 11 केवी की बिजली लाइन के तार ग्राम घाटली के पास काफी नीचे लटक गये हैं। यहां लाइन के खंभे तिरछे हो गये हैं और उन पर लगे तार लटककर नीचे आ गये हैं, बिजली विभाग ने हालांकि यहां खंभों को तो सपोर्ट पर लगा दिया लेकिन तार खींचकर ऊपर नहीं किये हैं। किसानों को डर है कि ये तार कभी भी खेत में गिर सकते हैं। किसानों ने बताया कि हमेशा खतरा बना रहता है कि कहीं तार से कोई दुर्घटना न हो जाए।
भाजपा नेता जगदीश चिमानिया ने बताया कि विगत एक माह से यह स्थिति बनी है और किसान खेत में डर के बीच काम कर रहे हैं। विभाग का ध्यान इस समस्या की ओर नहीं है। ऐसे में जानलेवा घटना हुई तो कौन जिम्मेदार होगा।
मामले में डीई विशाल उपाध्याय ने बताया कि जो तार झूलते दिख रहे वो 11 केवी लाइन के नहीं हैं। किसी खेत की छोटी लाइन के तार है। पता करवा के उसे ठीक कर देंगे, तार ऊपर करवा देंगे। झुके हुए खम्बे से 11 केवी लाइन के तार का कोई संबंध नहीं है।