12 अगस्त को होगी जिला स्तर पर प्रतियोगिता
होशंगाबाद। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा एक अगस्त से जिले के बारह मण्डलों पर खेलो भारत, खेलों मध्यप्रदेश का आयोजन रविवार सुबह एसपीएम कामगार कल्याण केन्द्र के मैदान में आयोजित हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता में मुय अतिथि के रूप में पहुंचे मप्र विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से हमारी शारीरिक क्षमताएं बढ़ती है एवं खेलों से हमें एक दूसरे व्यक्तित्व के भाव को समझने का मौका मिलता है वहीं खेल भावना की निकटता के कारण आपस में मित्रता का भी भाव बढ़ता है। उन्होंने युवा मोर्चा द्वारा पूरे जिले में आयोजित किये जा रहे खेल कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इससे हमारे ग्रामीण परिवेश में रह रहे ऊर्जावान युवकों में भी खेल के प्रति उत्साह बढेगा। कबड्डी प्रतियोगिता में एसपीएम स्पोर्टस टीम ने फेफ रताल फ्रे ण्डस क्लब को 21-14 से हराया। विजेता टीम बारह अगस्त को जिलास्तरीय प्रतियोगिता में नर्मदा महाविद्यालय में शामिल होगी। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खण्डेलवाल, हंस राय,प्रकाश शिवहरे, भरत वर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रांशू राने, संजीव मिश्रा, चरणजीत सिंह, गजेन्द्र चैहान, वैभव सोलंकी, उमेश राना, अनिल सैनी, दीपक महाला, मनीष परदेशी, आलोक राजपूत, अर्पित मालवीय, रोहित गौर, मैच रेफ री आफ ताब ताजी, विजेता टीम के खिलाड़ी राकेश साहू सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।