खेलों से होता है तन-मन का विकास : कलेक्टर

ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों के लिये है अच्छा अवसर

ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों के लिये है अच्छा अवसर
होशंगाबाद। कलेक्ट्रेट के रेवा सभाकक्ष में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर की समीक्षा बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि खेल जीवन में प्रतिस्पर्धा की शिक्षा देते हैं। इनसे तन मन का विकास होता है। जिले भर में 1 मई से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन खेल शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। यह प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों के लिये अपनी प्रतिभा संवार ने का अच्छा अवसर है। इसमें अधिक से अधिक खिलाडियों की भागीदारी सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि खेल मैदानों में नगरपालिका अधिकारी पेयजल तथा साफ सफाई की व्यवस्था करें। हॉकी मैदान में प्रतिदिन पानी का छिड़काव करायें। जिला खेल अधिकारी ग्रीष्मकालीन खेल शिविर के आयोजन में खेल संघों का भी सहयोग प्राप्त करें। खिलाडियों को नाश्ते की सुविधा नगरीय निकायों, खेल संघों, विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से करें। शिविर में शामिल प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को सम्मानित करें। उन्हें बेहतर प्रशिक्षण की सुविधा दें। बैठक में जिला खेल अधिकारी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल शिविर 1 मई से 31 मई तक आयोजित हो रहे है। ग्रामीण क्षेत्र में 21 मैदान तथा शहरी क्षेत्र मे 23 मैदानों में शिविर लगेंगे। तैराकी का शिविर सेठानी घाट होशंगाबाद में लग रहा है। इन शिविरों में हॉकी, हैन्डबाल, बास्केट बाल, फुटबाल, जूडो, क्रिकेट, कराते, सॉफ्टबाल, बाक्सिंग, बैडमिंटन तथा कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके अलावा कुश्ती, रोलर स्केटिंग, खो-खो खेलो का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिये खेल प्रशिक्षक तैनात कर दिये गये है। सभी खेल प्रशिक्षण शिविरों में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गयी है। शिविर के आयोजन में खेल संघों, शिक्षा विभाग निजी शिक्षण संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जा रहा है। शिविर के समापन पर श्रेष्ठ खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया जायेगा। शिविर में शामिल सभी खिलाडियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। बैठक में पीयूष शर्मा ने कहा कि उनके संघ द्वारा बुधवाड़ा में खिलाडिय़ों को तैराकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में खेल प्रतियोगिताओं के नियमित आयोजन, खेल छात्रवृत्ति के वितरण, खेल मैदानों के प्रबंधन पर भी चर्चा की गयी। बैठक में डिप्टी कलेक्टर मनोज उपाध्याय, पुलिस, शिक्षा, नगर पालिका के अधिकारी तथा विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!