इटारसी। खेलो इंडिया गेम्स में शामिल होने इटारसी से 17 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं का कबड्डी दल शुक्रवार की शाम को गुवाहाटी के लिए रवाना हुआ। यह प्रतियोगिता 9 जनवरी से 13 जनवरी तक गुवाहाटी असाम में होगी।
इस दल में अमन राणा ग्वालियर, अंशिका अग्रवाल टिमरनी, चांदनी सेन भोपाल, ज्योति भाटी भांगिया, खुशबू यादव खातेगांव, मोनिका सोलंकी नसरुल्लागंज, मुस्कान शर्मा इंदौर, मुस्कान यादव टिमरनी, निधि राणा ग्वालियर, राखी गौड़ इंदौर, स्मिता भोपाल, निशा पवार नसरुल्लागंज के साथ ही प्रशिक्षक आनंद यादव और मैनेजर पूजा करील शामिल हैं। कोच आनंद यादव प्रो. कबड्डी 2019 में तमिल तलाईवा के कोच रहे हैं।
इस दल को एनआईएस कोच दिनेश दीवान, विजय भाटी, बीएल सोलंकी एमपीपी, मुकेश गोस्वामी ने इटारसी से स्वागत करके शुभकामनाएं देकर रवाना किया। दल को गजेन्द्र सुराजिया, वंदना रघुवंशी, ज्योति जुनगरे, बख्तावर खान, उमाशंकर व्यास, मंगल यादव, रामनिवास जाट, अजीत पवार, अखिलेश अवस्थी, महेश शर्मा, वीरेश तुमराम, सरदार सिंह, प्रवीण अवस्थी, शांतिलाल व रामजीवन विश्नोई, नीलमणि सेंगर, लक्ष्मीनारायण वैष्णव, हर्षित दुबे, संतोष व्यास, राजकुमार तोमर, ऋषि तिवारी, शहीद खान, कैलाश उईके, अनुराग मिश्रा, संतोष राजपूत, श्याम बावरिया, पूरन बारिवा, रघुवीर उईके ने बधाई दी है। यह जानकारी आलोक राजपूत होशंगाबाद ने दी है।