खेल प्रतियोगिता : रेस और क्रिकेट में रेलकर्मियों ने दिखाया दम

Post by: Manju Thakur

इटारसी। विद्युत लोको शेड क्रीड़ा सचिव राजू यादव ने बताया की आज विद्युत लोको शेड में वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में चल रही खेल प्रतियोगिताओं में आज क्रिकेट के अलावा धीमी सायकिल रेस, म्यूजिक चेयर रेस आदि प्रतियोगिताएं हुईं।
क्रिकेट प्रतियोगिता में बी टीम और डी टीम के बीच सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर वीरेंद्र कुमावत ने टॉस कराया। बी टीम के कप्तान भागीरथ मीणा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनर जयदीप दमाड़े और वीरेंद्र कुमावत ने अपनी टीम के लिए रन बनाने शुरु किए। वीएस राव ने अपने पहले ही ओवर में वीरेंद्र कुमार को 16 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर बी टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद प्रदीप प्रजापति भी कुछ ज्यादा नहीं कर सके। अमन गुप्ता 6 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए। नरेंद्र जोरावर ने 21 रन और जयदीप ने 16 रन बनाए और बी टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 96 रन बनाए। दूसरी पारी 96 रनों का पीछा करने उतरी डी टीम के खिलाड़ी कुछ ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। कप्तान एल्विन नाइक ने 13 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गवां दिया। राजेंद्र सहरिया ने 15, अमन गुप्ता 14 रन बनाए। बी टीम की ओर से भागीरथ मीणा जयदीप द्वारा 2-2 विकेट लिए। डी टीम निर्धारित 12 ओवर में कुल 70 रन बनाकर आउट हो गई और बी टीम ने 26 रनों से फाइनल मैच जीत लिया। धीमी साइकिल रेस 15 रेल कर्मचारियों ने भाग लिया जिसमें शंभू दयाल मीणा विजेता और मुकेश पाल उपविजेता रहे। महिला रेल कर्मचारियों के बीच म्यूजिकल चेयर रेस कराई गई 17 महिलाओं ने भाग लिया।

error: Content is protected !!